कानपुर, 05 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी इन दिनों सदस्यता अभियान चला रही है और संबंधित प्रकोष्ठों को लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। अभियान में 11 दिन बचे हैं लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष कुछ प्रकोष्ठ पीछे चल रहे हैं। इसे लेकर जिलाध्यक्ष उत्तर दीपू पाण्डेय की अगुवाई में शनिवार को सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ सामूहिक सदस्यता कराकर लक्ष्य को पूरा करें।
भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर जिले के सभी प्रकोष्ठों और विभागों की सदस्यता को लेकर शनिवार को जिला कार्यालय नवीन मार्केट में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उत्तर दीपू पांडे ने की और मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व कानपुर उत्तर जिले के सदस्यता प्रमुख दिनेश राय भी रहे। दिनेश राय ने कहा कि राजनीतिक दल की विचारधारा के विस्तार के लिए सदस्यता अति महत्वपूर्ण है, किसी राजनीतिक दल की ताकत उसके सदस्यों की संख्या से पता चलती है। जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि अब सदस्यता अभियान के समाप्त होने के कुछ दिन बचे हैं। प्रकोष्ठों को पहले से दिए गए दो-दो हजार का लक्ष्य सीमित समय में पूरा करना है। उन्होंने बताया कि सहकारिता प्रकोष्ठ व व्यवसायिक प्रकोष्ठ को दस-दस हजार सदस्य बनाने हैं जो हमको 16 अक्टूबर से पहले लच्छ को पूरा करना है। इसके लिए जगह-जगह कैंप लगाकर कॉलेजों व कारखानों में जाकर सामूहिक सदस्यता करवाएं। इस दौरान जितेंद्र विश्वकर्मा राजू, जन्मेजय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, विजय गौड़, संजय श्रीवास्तव, हर्देश सिंह, राहुल मिश्रा, राजन शुक्ला, विनय त्रिपाठी, रवि पांडे, रोहित साहू, कुंज द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह