जल जगार के लिए वसूली का आरोप, कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे कांग्रेसी
- Admin Admin
- Oct 04, 2024
धमतरी, 4 अक्टूबर (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी ने चार अक्टूबर को राजीव भवन में प्रेंस कांफ्रेंस कराकर जिला प्रशासन के जल जगार में शामिल नहीं की बात कहीं है।
वहीं कार्यक्रम के लिए कई अधिकारियों पर राईसमिलरों व व्यवसायियों से वसूली का आरोप है। गंगरेल बांध में पांच अक्टूबर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जल जगार कार्यक्रम का कांग्रेसी विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि अधिकारियों के द्वारा लोगों को जिस तरह परेशान और अपमान किया जा रहा है, वह उचित नहीं है। गुजरात, मुंबई समेत बाहरी लोगों से प्रदर्शनी लगाना स्थानीय हुनरमंदों का अपमान है। कार्यक्रम में गलत टेंडर प्रक्रिया, स्थानीय लोगों की अवहेलना,जबरिया वसूली, नगर निगम धमतरी के निर्माण कार्यों का फिर से भूमिपूजन और लोकार्पण कराने, मैराथन दौड़ में शुल्क लेना उचित नहीं है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारा विरोध कार्यक्रम का नहीं है। विरोध कार्यक्रम के तरीके और व्यवस्था से है। कार्यक्रम में जिस तरीके से धमतरी जिले की उपेक्षा की जा रही है। लाइटिंग व्यवस्था में गड़बड़ी व अपमान हुआ है। कार्यक्रम में जितने भी डेकोरेशन हुआ है , उसमें धमतरी जिले की अवहेलना की गई है। छत्तीसगढ़ की भी अवहेलना है। कार्यक्रम स्थल में डेकोरेशन का कार्य स्थानीय लोगों को न देकर गुजरात और मुंबई के लोगों को दिया गया है। कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के अंतर्गत गुजरात सहित अन्य प्रदेश के लोगों को बुलाकर प्रदर्शनी लगाया गया है जबकि छत्तीसगढ़ के लोगों को महत्व नहीं दिया गया है। कार्यक्रम के लिए मंदिर क्षेत्र में पार्किंग का चार्ज लिया जा रहा है जबकि अभी नवरात्रि का पर्व चल रहा है। रोज हजारों लोग मां अंगारमोती दर्शन करने जाते हैं, उनसे पार्किंग शुल्क लिया जा रहा। यह गलत है, इसका कांग्रेस विरोध करती है। गलत समय में रुद्राभिषेक आयोजित कराना धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने जैसा है। धमतरी शहर के राइसमिल, आटोमोबाइल,अस्पताल चाहे जो भी संस्था हो हर संस्था से वसूली करने का आरोप है। इसका कांग्रेस विरोध करती है। लाखों रुपये धमतरी से वसूला गया है और धमतरी के लोगों को कोई काम नहीं दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों का पुनः भूमिपूजन और लोकार्पण कर श्रेय लेने की कोशिश की जा रही है। मैराथन दौड़ के लिए शुल्क भी मनमाने ढंग से लेने का आरोप है। पहली बार सरकारी कार्यक्रम में मैराथन के लिए शुल्क लिया जा रहा है, जो उचित नहीं है।
धमतरी विधायक ओंकार साहू का आरोप है कि जिला प्रशासन ने जल जगार कार्यक्रम को पूरा भाजपाईकरण करने में तुली है। पोस्टर विमोचन हुआ जिसमें हमारे इष्ट देव भगवान शंकर को नीचे रखा गया है और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ऊपर रखा गया है, यह सनातन धर्म का अपमान है और इसका घोर निंदा करते हैं, जो राजनीति के लिए अपने आपको सनातन का पार्टी समझते हैं वो पार्टी आज सनातन का अपमान कर रहे हैं, यह हम नहीं सहेंगे। गंगरेल बांध में पहले से सुंदरीकरण हो चुका है, उसी को दिखाकर शासन-प्रशासन वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पूर्व में स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हो चुका है। सूचना है कि उन कार्यों को निरस्त करके पुनः स्वीकृति प्रदान कराके मुख्यमंत्री द्वारा भूमिपूजन एवं लोकार्पण कराए जाने की तैयारी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक कुरूद लेखराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी,जनपद पंचायत अध्यक्ष मनीषा साहू, मोहन लालवानी,विपिन साहू,आलोक जाधव,एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, आकाश गोलछा,राजेश ठाकुर,दीपक सोनकर सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा