जमीनी विवाद में चचेरे भाई की हत्या करने वाला आरोपित गिरफ्तार

हल्द्वानी, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जमीनी विवाद के चलते अपने चचेरे भाई की हत्या कर फरार आरोपित को नैनीताल पुलिस ने एसओजी और मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपित दिनेश नैनवाल ने रामलीला के दौरान अपने चचेरे भाई उमेश नैनवाल की गोली मारकर हत्या की थी। इस हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपित को फार्मग्रिल रेस्टोरेंट के पास से देर रात दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार, सात अक्टूबर की रात को कमलुआगांजा रामलीला मैदान में उमेश नैनवाल अपनी पत्नी के साथ रामलीला देख रहे थे, उसी समय जमीनी विवाद के चलते दिनेश नैनवाल ने गोली मारकर उमेश की हत्या कर दी। घटना के बाद दिनेश अपने साथी दीपक बुधानी के साथ मौके से फरार हो गया। वादिनी कल्पना नैनवाल ने थाना मुखानी में हत्या की तहरीर दी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपिताें की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपित की तलाश शुरू की।

अरोपित दिनेश नैनवाल को मुखानी थाना क्षेत्र में फार्मग्रिल रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में दिनेश ने बताया कि उसके चाचा हेम चन्द्र नैनवाल की 18-19 बीघा जमीन थी, जिसे लेकर उमेश नैनवाल से विवाद चल रहा था। अन्य रिश्तेदारों ने जमीन को किसी सामाजिक संस्था को दान करने का फैसला किया था, लेकिन उमेश नैनवाल ने इसका विरोध किया। इसी विवाद के चलते दिनेश ने गुस्से में आकर रामलीला मैदान में उमेश को गोली मार दी। गिरफ्तारी के समय दिनेश के पास से 312 बोर का तमंचा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम की तत्परता और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें 2500 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी उ.नि. विजय सिंह मेहता, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा उ.नि. नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष कालाढूंगी उ.नि. पंकज जोशी, प्रभारी एसओजी उ.नि. संजीत राठौर, चैकी प्रभारी आरटीओ उ.नि. बलवंत कम्बोज, हे.का० ललित श्रीवास्तव, कानि. चन्दन नेगी, कानि. धीरज सूगडा (मुखानी), कानि. गणेश गिरी (मुखानी), कानि. सुरेश देवडी (मुखानी), कानि. अनूप तिवारी (मुखानी), कानि. प्रवीण सिंह (मुखानी), कानि. जीवन कुमार (मुखानी), का. अरविन्द बिष्ट एसओजी, का. राजेश बिष्ट एसओजी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

   

सम्बंधित खबर