धोखाधड़ी के आरोपित हरियाणा से गिरफ्तार

हरिद्वार, 28 नवंबर (हि.स.)। जनपद हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ नोटिस को नजरअंदाज करने पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।

24 दिसंबर 2024 को रुड़की निवासी महिला की तहरीर पर अमनदीप नामक व्यक्ति के खिलाफ भाई को विदेश भेजने के नाम पर साढ़े छः लाख रुपए हड़पने और पैसे वापस मांगने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल के अनुसार पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के लिए आरोपित को लगातार नोटिस भेजे गए लेकिन उपस्थित न होने पर न्यायालय से गैर जमानती वारंट हासिल किया गया। पुलिस टीम ने धोखाधड़ी मामले में वांछित अमनदीप पुत्र जरनैल सिंह निवासी माडल टाउन पानीपत हरियाणा को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर