चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी का खुलासा, जीआरपी काठगोदाम ने दो आरोपियों को दबोचा
- Admin Admin
- Sep 10, 2025
हल्द्वानी, 10 सितंबर (हि.स.)। जीआरपी काठगोदाम पुलिस ने चलती ट्रेन में हुई मोबाइल चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे तृप्ति भट्ट के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने घटना के महज कुछ हफ्तों में ही अनावरण कर दिया। गिरफ्तार आरोपित गुलफाम पुत्र असफाक, निवासी वार्ड 14 इन्द्रानगर, हल्द्वानी (22 वर्ष) को चोरी हुआ आईफोन बरामदगी सहित पुलिस ने दबोचा। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने यह फोन फरमान पुत्र जावेद, निवासी वार्ड 32 इन्द्रा कॉलोनी, मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा से खरीदा था। इसके बाद टीम ने फरमान को नगर निगम शौचालय कार पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में फरमान ने स्वीकार किया कि उसने 26 जुलाई की सुबह रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन में हल्द्वानी से काठगोदाम के बीच एसी कोच से चार्जिंग पर लगे मोबाइल को चोरी किया था। पुलिस ने गुलफाम को धारा 317(2) बीएनएस के तहत जेल भेज दिया है, जबकि फरमान को रेलवे मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के समक्ष पेश किया जाएगा। फरमान का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें आर्म्स एक्ट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



