पुलिस ने 82 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति को पकड़ा

नाहन, 14 फरवरी (हि.स.)। पोंटा पुलिस की राजबन चौकी की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 82 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा लेकिन टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान भगत सिंह निवासी गांव क्लोंग डाकखाना नैनी धार तहसील शिलाई के रूप में दी।

पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 82 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर