नाहन में पुलिस भर्ती मंगलवार से, 11 हजार अभ्यर्थी देंगे शारीरिक दक्षता परीक्षा
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
नाहन, 10 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने 1088 कॉन्स्टेबलों की भर्ती को लेकर सिरमौर जिला में नाहन में मंगलवार से प्रक्रिया आरम्भ होगी। यह भर्ती प्रक्रिया 11 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगी। नाहन के चम्बा मैदान व चौगान में चलने वाली इस भर्ती के लिए जिला पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। विभाग की ओर से सभी अभ्यर्थियों को रोल नंबर दिए जा चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि प्रथम चरण में महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी और उसके बाद पुरुष वर्ग की प्रक्रिया आरम्भ होगी। भर्ती में शामिल होने वाले अभियर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र की 2 प्रतियां, 2 पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, हिमाचली मूल परमं पत्र, दसवीं व जमा दो कक्षा का परमं पत्र व आधार या मतदाता पहचान पत्र लाना होगा। इसके इलावा अभियर्थियों को मोबाईल ले जाने पर पाबंदी रहेगी।
इसके इलावा भर्ती ग्राऊंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं और साथ ही अभ्यर्थियों से भर्ती को लेकर किसी तरह की मांग व बहकावे में न आने की अपील भी की गयी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर