कैथल में चावल खरीद के नाम पर फर्जीवाड़े का आरोपी राजस्थान से काबू
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

पुलिस ने नौ दिन के रिमांड पर लिया
कैथल, 9 मार्च (हि.स.)। चीका क्षेत्र से चावल खरीदने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अहमदाबाद गुजरात निवासी मनीष बुडवानी को उदयपुर राजस्थान से काबू कर लिया गया। सेक्टर 20 कैथल निवासी सचिन गोयल कि शिकायत के अनुसार उसकी पटियाला रोड चीका में राधा कृष्ण राइस एंड जनरल मिल में हिस्सेदारी है। इसके अलावा मिल में उसकी पत्नी सुमन गोयल और भतीजा आदित्य, सुमन गोयल और प्रतिभा गोयल भी हिस्सेदार हैं।
वह मिल का सारा काम पिछले नौ सालों से देख रहा है। मिल में सरकार की नीति के अनुसार अनाज मंडी से धान खरीद कर धान में से चावल निकाल कर आगे ब्रोकरों के माध्यम से बेचने का काम करते हैं। वह ब्रोकर प्रकाश मच्छाल खत्री निवासी मुंबई को पिछले पांच सालों से जानता है। प्रकाश उनके राइस मिल से चावल मंगवाकर मुंबई में बेच देता था और उनकी पेमेंट भिजवा देता था। इस प्रकार से प्रकाश उनका विश्वास पात्र बन गया। प्रकाश ने उन्हें अगस्त 2024 में बताया कि उनके संपर्क में श्रीजी इंटरप्राइजेज अहमदाबाद गुजरात तथा सोना इंटरप्राइजेज अहमदाबाद तथा मां तुलजा भवानी एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड देवास इंदौर के साथ जान पहचान हो गई है।
उसने बताया कि तीनों फॉर्म के मालिक दीपेश तथा महेश बहुत अच्छे व्यापारी हैं और मार्केट से अच्छे रेट पर चावल खरीदने हैं तथा समय पर पेमेंट भी करते हैं। उसने प्रकाश के कहने पर दीपेश तथा महेश पर विश्वास कर उनके कहे अनुसार 6 सितंबर 2024 को अलग-अलग स्थान से 69 लाख 41 हजार का चावल भिजवा दिया। बाद में जब समय पर पेमेंट नहीं आई तो उसने जाकर पता किया तो आरोपियों द्वारा दिखाए गए पते गलत पाए गए। बाद में पता चला कि आरोपी दीपेश का असली नाम राजेश इंद्रलाल लालवानी तथा महेश का असली नाम रिंकू जेठवानी है। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज कर लिया गया। उक्त मामले में पहले ही आरोपी रिंकू जेठवानी को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी मनीष भी उक्त धोखाधड़ी की वारदात में शामिल था। आरोपी मनीष का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 9 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा