उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने लोनी रामलीला मेला का किया उद्घाटन
- Admin Admin
- Nov 05, 2024
हरदोई, 05 नवंबर (हि.स.)। मंगलवार को उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने 12 दिवसीय लोनी रामलीला मेला का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि भगवान राम के आदर्श को जनता तक पंहुचाने का सबसे उचित माध्यम रामलीला का मंचन होता है। इसलिए लोगों को ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए। उन्होने कहा कि मनुष्य को भी अपने अंदर अंहकार नहीं पालना चाहिए। अंहकांर ही मनुष्य को एक दिन खत्म कर देता है। लंकापति रावण अंहकार के कारण ही भगवान राम के हाथों मारा गया। इसलिए समाज में लोगों को अंहकार से दूर रहना चाहिए। हमेशा भगवान राम के सिंध्दातों को अपनाना चाहिए।
ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कहा कि मेला में पुराने सभी लोग मिल जाते हैं मेला आपकी सौहार्द एवं मिलन को बढ़ावा देता है। रामलीला के आयोजन से हमें सीख लेने चाहिए, क्योंकि श्रीराम के आदर्श से लोगों को प्रेरणा मिलती है।राज्य मंत्री ने कहा कि भगवान राम के आदर्श पूरे संसार के लिए अनुकरणीय हैं। इन आदर्शों पर चलकर विश्व बंधुत्व की भावनाओं को मजबूत किया जा सकता है। बुराई पर अच्छाई की जीत कैसे मिल सकती है। इसका महत्व रामलीला के माध्यम से ही पता चलता है।
इस पर अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता,ब्लॉक प्रमुख टोडरपुर प्रतिनिधि श्यामू त्रिवेदी, पवन रस्तोगी,समाजसेवी सरोज मिश्र, आज़ाद सिंह,अनुराग श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि रामकांत मौर्य, रचित गुप्ता, योगेंद्र यादव,सोनू, लोनी रामलीला कमेटी प्रबंधक रजनीश बाजपेई, उपाध्यक्ष श्याम किशोर पांडेय , महामंत्री विमल कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडेय, ब्रजभान कश्यप, संचालक राजेश पाण्डेय, वीरेन्द्र द्विवेदी, अंकित त्रिवेदी, जितेंद्र द्विवेदी ,मनोज त्रिवेदी ,अंशुल श्रीवास्तव, सौरव पांडेय, देवेश पांडेय, अमन पांडेय, गंगाराम पाल, विकाश पांडेय, विजय मिश्रा, विपिन राठौर, मदन, गंगाराम , राजेश राठौर, ग्राम प्रधान लोनी राम प्रताप पाल तथा समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना