छत्तीसगढ़ : गंगालूर कैम्प में करंट लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

बीजापुर , अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में स्थित सुरक्षा कैम्प में करंट लगने से सीआरपीएफ 195वीं बटालियन में पदस्थ जवान सुजाय पाल की मौत हो गई। घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने की है।
सोमवार रात्रि 9 बजे यह हादसा गंगालूर स्थित सीआरपीएफ कैंप में हुआ। मृतक जवान सीआरपीएफ195वीं बटालियन में पदस्थ सुजाय पाल को करंट लगने के तुरंत बाद प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे