![](/Content/PostImages/DssImages.png)
नाहन, 8 फ़रवरी (हि.स.) सिरमौर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नाहन के कांशीवाला क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास तीन युवकों को 15.6 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।
कार से बरामद हुआ चिट्टा
पुलिस के अनुसार यह नशीला पदार्थ फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार (HR 26 7714) से बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान रमन (30 वर्ष), अभिलाष ठाकुर (38 वर्ष) और शुभम (31 वर्ष) के रूप में हुई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना नाहन सदर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
सिरमौर को नशामुक्त करने के लिए अभियान जारी रहेगा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सिरमौर को नशामुक्त करने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। इस मामले में आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि नशे की आपूर्ति से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।
पुलिस की लगातार कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप
सिरमौर पुलिस द्वारा हाल के दिनों में लगातार की जा रही एंटी-ड्रग कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें नशे के सौदागरों के बारे में कोई भी सूचना मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर