पुलिस ने 36 वर्षीय महिला को 40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया

नाहन, 01 फ़रवरी (हि.स.)। सिरमौर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। ताजा मामले में पुलिस ने 36 वर्षीय महिला को 40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। यह मामला पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। माजरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला अपने घर से स्मैक/चिट्टा बेचने का अवैध धंधा कर रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान आरोपी महिला के कब्जे से 40 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला संजिदा पत्नी अब्दुला निवासी गांव भगवानपुर डाकघर पिपलीवाला तहसील पांवटा साहिब के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत माजरा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर