एसीबी ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते लिपिक को किया गिरफ्तार

गिरिडीह, 2 मई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को गिरिडीह के धनवार खोरिमहुआ के डीसीएलआर

कार्यालय मे पदस्थापित लिपिक मनीष भारती को रंगेहाथ दस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

धनबाद एसीबी कि टीम ने शुक्रवार को एलआरडीसी कार्यालय पहुंच कर अपने कार्रवाई मे जुट गई। इस दौरान लिपिक मनीष भारती को इलाही मिया से 10 हजार नगद लेते गिरफ्तार किया गया । जानकारी के अनुसार दस हजार रिश्वत मांगने का यह मामला जमीन के म्यूटेशन वाद निपटाने से जुडा हुआ है । इलाही मियां से आरोपित मनीष भारती ने मामले को निपटाने के लिए दस हजार रुपये की मांग की गयी थी। इलाही मियां ने मामले कि जानकारी धनबाद एसीबी को दी। एसीबी ने लिपिक को दस हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

टीम ने आरोपित के घर की भी तलाशी ली। टीम अपने साथ लिपिक को अपने साथ धनबाद ले गयी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया

   

सम्बंधित खबर