मुख्यमंत्री ने कहानी संग्रह ‘भूले बिसरे मतवाले’ का किया विमोचन

देहरादून, 02 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में युवा लेखक जय प्रकाश पांडेय द्वारा लिखित कहानी संग्रह भूले बिसरे मतवाले का विमोचन किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह संग्रह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के उन नायकों को समर्पित है, जिन्हें इतिहास में अपेक्षित स्थान नहीं मिला। उन्होंने लेखक जय प्रकाश पांडेय के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुस्तक नई पीढ़ी को अपने पूर्वजों के बलिदान से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।यह पुस्तक आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्वपीठिका में भारतीय स्वाधीनता संग्राम के गुमनाम नायकों के बलिदान और संघर्षों को केंद्र में रखकर लिखी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर