राज्यपाल सचिवालय एवं राजभवन अतिथिगृह के निर्माण कार्य शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री

पटना, 18 जून (हि.स.)। राज्यपाल सचिवालय एवं राजभवन अतिथिगृह के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को शामिल हुये।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राजेन्द्र भवन, राज्यपाल सचिवालय एवं राजभवन अतिथिगृह के निर्माण कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।

प्रस्तुतीकरण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निर्माण कार्य जल्द और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर