मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को आएंगे जोधपुर : राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

जोधपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 23 फरवरी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री प्रात: 08. 15 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा प्रस्थान करेंगे तथा प्रात: 09.05 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां 9.25 बजे तक एयरपोर्ट पर उनका समय रिज़र्व रहेगा। इसके पश्चात शर्मा जोधपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर प्रात: 09.40 बजे राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और प्रात: 09.50 बजे से मध्याह्न 12.05 बजे तक विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। वे मध्याह्न 12 .20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे मध्याह्न 12. 25 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर