संगाेष्ठी में आंखों की पलकों से जुड़ी बीमारियों एवं उनके समाधान पर हुई चर्चा
- Admin Admin
- Nov 18, 2024
मुरादाबाद, 18 नवंबर (हि.स.)। सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान मुरादाबाद में सोमवार को नेशनल सोसाइटी ऑफ ओकलोप्लास्टि के तत्वावधान में दो दिवसीय संगोष्ठी का समापन हुआ। इस संगोष्ठी में संस्थान के साथ मुरादाबाद आप्थाल्मिक सोसायटी एवं मुरादाबाद सर्जन संगठन का विशेष सहयोग रहा। आज के सत्र का एसीएमओ डाॅ. भारत भूषण ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। संस्था के ट्रस्टी राघव गुप्ता एवं शिखा गुप्ता ने सभी वक्ताओं को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। आंखों की पलकों से जुड़ी बीमारियों एवं उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें आठ जिलों के मेडिकल काॅलेज से एमएस आप्थाल्मालाजिस्ट विद्यार्थियों व चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की ओर से आर्गेनाइजिंग कमेटी में डॉ. आशि खुराना, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. अरविंद कोठीवाल, डॉ. मिलिंद नायक, डॉ. प्रारूप गुप्ता, डॉ. उषा सिंह रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल