देश के लिए हमारी सेवाएं मांगी गई,तन मन धन हाजिर: कोचिंग महासंघ
- Admin Admin
- May 09, 2025

जयपुर, 9 मई (हि.स.)। भारत-पाक युद्ध के मध्यनजर नागरिकों की संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को जयपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र सोनी के नेतृत्व में जयपुर जिले के सभी कोचिंग संचालकों, होस्टल संचालकों की मीटिंग कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र सोनी के साथ शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग संचालकों के अलावा सिविल डिफेंस से संबंधित अधिकारी, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी, एवं सीएमएचओ चिकित्सा दल के सदस्य उपस्थित थे।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कोचिंग संचालकों से सुरक्षा मानकों के आधार पर कुछ सवाल किए गए। जिनका अधिकतर कोचिंग संचालकों ने जवाब संतोषप्रद नहीं दिया। इस पर डॉक्टर जितेंद्र सोनी ने कहा कि हम युद्ध के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में किसी भी आपदा के समय कोचिंग में अध्ययनरत प्रत्येक छात्र एवं स्टाफ को सुरक्षा के नियम याद होने चाहिए। इसी के चलते उन्होंने कोचिंग संस्थानों में विशेष ट्रेनिंग कैंप तथा मॉक ड्रिल आयोजित करने की सिफारिश की और कहा कि इस युद्ध के दौर में आपको देश के लिए आगे आना चाहिए। क्योंकि कोचिंग संस्थानों में पूरे प्रदेश के छात्र आते जाते हैं । ऐसे में हम यहां से सुरक्षा के उपाय पूरे प्रदेश में भेज सकते हैं।
ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसी शर्मा के नेतृत्व में इस बाबत चुनिंदा कोचिंग संचालकों का एक दल बनाकर कार्य करने की रणनीति का आश्वासन जिला कलेक्टर को कोचिंग संचालक की ओर से दिया गया।
ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने कोचिंग संचालकों की सहभागिता राष्ट्र सेवा के लिए निश्चित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम गंभीर हैं और प्रसन्न भी और जिस तरीके से जयपुर शहर में कोचिंग संचालकों ने लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन सत्तर हजार जरूरतमंद नागरिकों को भोजन दिया गया था। उससे भी आगे बढ़कर हम इस युद्ध की घड़ी में तन मन धन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ खड़े हैं।
ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ की ओर से एक सौ हूटर( युद्ध के दौरान बजाने वाला इमरजेंसी सायरन ) लगाने की घोषणा भी की हैं। इसके अतिरिक्त इमरजेंसी के दौरान अधिक से अधिक वालंटियर देने के लिए नागरिक सुरक्षा विभाग के साथ तालमेल करते हुए अधिक से अधिक छात्रों तथा नागरिकों को ट्रेनिंग देने के कार्य की शुरुआत करने की भी घोषणा ऑल कोचिंग इन्स्टिट्यूट महासंघ की और से की गई हैं। इसी कड़ी में प्रथम ट्रेनिंग केम्प विद्यासागर कोचिंग में रखी जाएगी। जिला सतत कार्यक्रम प्रशासन के अधिकारियों के साथ जल्द ही शुरू किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश