तेज सर्दी को देखते हुए जयपुर में आठवीं कक्षा तक गुरुवार काे अवकाश

जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जयपुर जिले में तेज सर्दी को देखते हुए जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने गुरूवार को सरकारी और निजी विद्यालयाें में क्लास 1 से 8वीं तक छुट्‌टी घोषित की है। वहीं 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल समय में बदलाव किया है। यह आदेश केवल गुरूवार के लिए लागू है।

जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक शीतलहर को देखते हुए क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों का गुरुवार को अवकाश रहेगा। वहीं कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 तक रहेगा। ये आदेश जिले के सभी सरकारी और गैर राजकीय स्कूलों के लिए मान्य होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर