कमिश्नर ने कानूनगो अशरफ के घर से पकड़ा फाइलों का जखीरा, मचा हड़कप
- Admin Admin
- Sep 23, 2025
हल्द्वानी, 23 सितंबर (हि.स.)। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने आज हल्द्वानी तहसील परिसर का निरीक्षण किया, तहसील परिसर से लेकर तहसीलदार ऑफिस तक हर जगह खामियां ही खामियां नजर आई।
तहसील कार्यालय में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों व उपस्थित राजस्व निरीक्षकों और अमीनों से भी बात सवाल जबाब किए लेकिन संतोष जनक जबाब नही मिल पाया।
कुमाऊं आयुक्त ने जब कानूनगो से सवाल जबाब किये तो उनकी चेहरे की हवाइयां उड़ गयी, आयुक्त दीपक रावत कानूनगो असरफ अली को साथ लेकर उनके आवास उजाला नगर पहुंचे तो असरफ के घर से बड़ी संख्या में फ़ाइलें बरामद हुई, जिसके बाद इस मामले पर जांच के आदेश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



