एनएसएस व्यवहारिक एवं सामाजिक ज्ञान सीखने का साधन : प्रो जया कपूर
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

-इविवि, राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन
प्रयागराज, 11 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना इलाहाबाद विश्वविद्यालय की इकाई 20 के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर जया कपूर ने कहा कि व्यवहारिक एवं सामाजिक ज्ञान सीखने का राष्ट्रीय सेवा योजना एक अच्छा साधन है। इसके द्वारा युवा समाज में जाकर वहां की समस्याओं, विसंगतियां से परिचित होते हैं, वह ज्ञान का महत्वपूर्ण साधन है।
विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव के संरक्षण में कार्यक्रम प्रभारी डॉ.तेज प्रकाश द्वारा संचालित कार्यक्रम के समापन समारोह में सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट 5 के पास सड़क किनारे स्वच्छता अभियान चलाया एवं विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया। तत्पश्चात् बौद्धिक सत्र के अंतर्गत कार्यक्रम प्रभारी डॉ. तेज प्रकाश ने सात दिन के शिविर की आख्या प्रस्तुत की।
विशिष्ट वक्ता इविवि राजनीति शास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सूर्यभान सिंह ने कहा कि विश्व में शांति का संदेश देने का कार्य भारत ने किया है। उसका सबसे प्रमुख कारण उसका राष्ट्रवाद के प्रति श्रेष्ठ अवधारणा है। भारत की सांस्कृतिक विरासत तथा समाज के लिए विचारधारा समभाव वाली है। सारस्वत वक्ता आशीष त्रिपाठी, सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग ने कहा कि विषय के ज्ञान के साथ साथ लोक व्यवहार की शिक्षा का ज्ञान होना जीवन को पूर्ण करता है। यही कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना करता है।
कार्यक्रम में स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ तेज प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर द्वारा सभी स्वयंसेवकों ने समाज कल्याण के श्रम कुंभ से लेकर अनेक ऐसे कार्य किये जिनके द्वारा श्रेष्ठ समाज का निर्माण सम्भव होगा। व्याख्यान के पश्चात् श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें शैलेश कुमार पांडेय, अभय, परमेश्वर, ऋषभ पाण्डेय, विकास आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक शैलेश कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर सच्चिदानंद द्विवेदी, शिवानंद, यश राज, अनुराग सिंह, अमन तिवारी, विकास, प्रियांशु आदि स्वयंसेवक तथा बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र