खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड कर रहा सात प्रशिक्षण केन्द्रों से कार्यक्रम संचालित

जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा तीन स्थाई प्रशिक्षण केन्द्रों एवं चार अस्थाई पंचायत प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि झुंझुनूं में नए प्रशिक्षण केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

उद्योग मंत्री प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों तथा उनमे पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या सीमित है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के जरिये आमजन को प्रशिक्षण तथा ऋण अनुदान की सुविधाएँ दी जा रही है।

विधायक धर्मपाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उद्योग मंत्री ने बताया कि प्रदेश में ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पुष्कर, सांगानेर एवं माउण्ट आबू में स्थाई प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है। इसी प्रकार बीकानेर, भरतपुर, कोटा व जोधपुर में अस्थाई प्रशिक्षण संचालित है।

इन केन्द्रों में वर्तमान में खादी एवं ग्रामोद्योग के आवासीय व गैर-आवासीय एक माह अथवा दाे माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित है। उन्होंने संचालित पाठ्यक्रम एवं देय सुविधाओं का विवरण सदन के पटल पर रखा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर