कंगना बताए कांग्रेस अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद वाली टिपणी कहीं अपने दादा पर तो नहीं की : पवन ठाकुर

मंडी, 10 अप्रैल (हि.स.)। लंबे समय बाद मंडी जिला के दौरे पर आई सांसद कंगना रणौन ने अपने बेबाक बयानों की वजह से सियासी माहौल गर्मा दिया है। आए दिन उनके बयानों को लेकर कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है। अभी हाल ही में कंगना ने बल्ह दौरे के दौरान कांग्रेस को भूली-बिसरी औलाद कह कर राजनैतिक माहौल गर्मा दिया है। जिसको लेकर सरकाघाट क्षेत्र से कांग्रेस नेता पवन ठाकुर ने सांसद कंगना रणौत के कांग्रेस अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद वाले बयान पर सवाल किया है कि वे बताए कि यह टिपणी कहीं उनके अपने दादा पर तो नहीं है।

कांग्रेस नेता पवन ठाकुर ने कहा कि कंगना उनकी छोटी बहन हैं और वह राजनीति में नई है। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए पवन ठाकुर ने कहा कि कंगना यह स्पष्ट करे कि यह टिप्पणी उन्होंने अपने दादा पर की है या हमारे पर की है। उन्होंने कहा कि कंगना के दादा भी कांग्रेसी रह चुके हैं और कांग्रेस के टिकट पर विधायक भी चुने गए थे।

पवन ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेता बार-बार मुख्यमंत्री व सरकार के ऊपर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जबकि स्वयं मुख्यमंत्री रहते हुए वह प्रदेश के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर बताएं कि पांच साल में प्रदेश को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए थे। अगर उन्होंने इस दिशा में प्रयास किए होते तो प्रदेश के अंदर मौजूदा हालात नहीं होते। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश को केंद्र की मदद मिली। जबिक जयराम सरकार ने 35 हजार करोड़ का कर्जा लिया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने जनहित में कड़े फैसले लिए हैं लेकिन भाजपा हमेशा हर जगह राजनीति ही करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर