कोर्ट कॉम्प्लेक्स में अतिरिक्त कोर्ट और आवासीय भवन का शिलान्यास

नाहन, 19 नवंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में स्थित कोर्ट कॉम्प्लेक्स में अब अतिरिक्त कोर्ट भवन और आवासीय भवन का निर्माण किया जाएगा। आज हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश त्रिलोक सिंह चौहान ने वर्चुअली माध्यम से इसका शिलान्यास किया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के अन्य जज भी मौजूद रहे।

नाहन में जिला सत्र न्यायाधीश हंसराज ने भौतिक रूप से इस भवन का शिलान्यास किया। इस समारोह में मुख्य न्यायाधीश त्रिलोक सिंह चौहान ने वर्चुअली सम्बोधित करते हुए इस महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत की जानकारी दी।

अपने संबोधन में जिला सत्र न्यायाधीश हंसराज ने कहा कि उच्च न्यायालय के प्रयासों से अब नाहन कोर्ट कॉम्प्लेक्स में एक अत्याधुनिक कोर्ट भवन तैयार होगा, जिससे न्यायिक कार्यों में सुधार आएगा। इसके साथ ही वहां न्यायधीशों और अन्य संबंधित कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने इस विकास कार्य के लिए प्रदेश सरकार और उच्च न्यायालय का धन्यवाद किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर