भाकपा शताब्दी समारोह :पार्टी की स्थापना के 100 वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष में दो दिवसीय राज्य स्तरीय उत्सव आयोजित
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
मंडी, 26 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के शताब्दी समारोह के दूसरे दिन की शुरुआत मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच से पारंपरिक लोक नृत्यों के साथ हुई। जिसमें सर्व प्रथम कोटली क्षेत्र से प्रख्यात लोक कलाकार देशराज की अगुवाई में आई टीम ने तुंगल नाटी की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। उसके उपरांत सराज इलाके के लोक कलाकारों ने अपना लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान समीर कश्यप तथा प्रख्यात बांसुरी वादक हरदेव हरि की टीम की और से क्रांतिकारी गीतों का सिलसिला चलता रहा।
इस समारोह के लिए सेरी मंच को हिमाचल प्रदेश के मशहूर रंगकर्मी स्वर्गीय लवण ठाकुर का नाम देकर अपने जीवन काल के दौरान लोक कला में उनके योगदान को याद किया गया। इसके पश्चात पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों के साथ रैली की शक्ल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता आयोजन स्थल बिपाशा सदन पहुंचे, जहां शताब्दी समारोह के अवसर पर जनसभा का आयोजन किया गया।
शताब्दी समारोह समिति के अध्यक्ष दीनू कश्यप, इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड शैलेंद्र कुमार, भाकपा के राज्य सचिव कामरेड भाग सिंह चौधरी, वयोवृद्ध नेता कामरेड बासु देव वसु, कामरेड दीवाना राम चौधरी, पूर्व विधायक बीडी लखनपाल, कामरेड केके कौशल, किसान नेता कामरेड हरदेव सिंह, माकपा नेता कामरेड भूपेंद्र सिंह, एटक के राज्य अध्यक्ष जगदीश चंद्र भारद्वाज, महिला नेत्री निशा सिद्धू के सामूहिक अध्यक्ष मंडल ने सभा का संचालन किया।
शताब्दी समारोह समिति के सचिव कामरेड देश राज, माकपा नेता कामरेड कुशाल भारद्वाज, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य सह सचिव कामरेड प्रशांत मोहन, पूर्व जिला सचिव ललित ठाकुर आदि ने सभा के दौरान अपने विचार रखें। इस मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत नेताओं कामेश्वर पंडितए के सी सूद , शंकर सिंह चंदेल, डीडी गुलजार, हिमाल चंद, भगतराम, उमेश घई, रामलाल, पन्नालाल, मकरध्वज, एआर बेताब, मस्तराम वालिया, नरेश पंडित आदि को उनके परिजनों के माध्यम से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 80 वर्ष की उम्र पार कर चुके पार्टी कार्यकर्ताओं को भी शताब्दी समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति के सदस्य कामरेड धर्मपाल सरोच ने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के 100 वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष में यह दो दिवसीय राज्य स्तरीय उत्सव मनाया गया जिसमें समूचे विश्व सहित देश व प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चिंतन के साथ.साथ भविष्य में पार्टी संगठन को मजबूत करने का मार्ग भी प्रशस्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा