कुल्लू में हरियाणा के दाे युवक एक किलो 402 ग्राम चरस  के साथ गिरफ्तार

कुल्लू, 10 जनवरी (हि.स.) एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने चरस तस्करी के मामले में दो युवकों को किया है। आरोपियों के पास से एक किलो 402 ग्राम चरस बरामद हुई जिसे टीम ने कब्जे में लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को आगामी जांच के लिए संबंधित थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह घटना आज उस समय सामने आई जब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम पुँख नामक स्थान पर मौजूद थी। टीम में मुख्य आरक्षी विकास, मुख्य आरक्षी समद कुमार और मुख्य आरक्षी सारंग शर्मा शामिल थे। टीम को गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक चरस तस्करी का कारोबार करते हैं। सूचना के आधार पर टीम ने मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका और जांच के दौरान दोनों युवकों के पास से चरस बरामद हुई।

डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, कुल्लू हेमराज वर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिनेश (20) पुत्र रणवीर, निवासी गांव व डाकघर पड़ची जट्टान, तहसील गन्नौर, जिला पानीपत हरियाणा और सोमवीर (21) पुत्र सुरेंदर सिंह, निवासी गांव सहार गलपुर, निहोली, समालवार, पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामला सुंदर नगर थाना को सौंपा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

   

सम्बंधित खबर