दस हजार का इनामी बदमाश हनुमान दास गिरफ्तार

धौलपुर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश हनुमान दास गुर्जर को रविवार को गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश पर अपने साथियों के साथ में धौलपुर भाजपा कार्यालय के बाहर फायरिंग करने का आरोप है। आरोपित बीते दस माह से फरार चल रहा था। आज मनियां, दिहौली एवं सदर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाई करते हुए पकडा गया।

जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि जिला पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश हनुमान दास गुर्जर पुत्र करतार सिंह निवासी सामौर थाना दिहौली जिला धौलपुर हाल निवासी महखेडा थाना दिमनी जिला मुरैना मप्र को गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश ने अपने साथियों के साथ में सात अप्रेल 2024 को बीजेपी कार्यालय धौलपुर के बाहर फायरिंग की थी। इस संबंध में थाना कोतवाली धौलपुर पर दर्ज प्रकरण संख्या 182/2024 में फरार चल रहा था तथा उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय धौलपुर की ओर से दस हजार रुपए का इनाम घोंषित था। एसपी ने बताया कि उक्त बदमाश लुक्का डकैत गैंग का सक्रिय सदस्य है। बीते साल 09 मई को उक्त बदमाशान गैंग की जुगईपुरा के बीहड़ में सिद्ध बाबा मन्दिर के पास छिपे होने की सूचना मिलने पर थानाधिकारी दिहौली मय टीम व डीएसटी धौलपुर द्वारा कार्यवाही के लिए पहुँचे थे। जहां पर उक्त बदमाशान द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई थी। भरतपुर पुलिस रेंज में ऐरिया डोमिनेशन में धौलपुर जिला पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश करते हुये खेरली रपट पहुँचे।पुलिस टीम को इनामी बदमाश हनुमानदास गुर्जर गांव शेखपुर मढियापुरा के पास छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद में पुलिस की टीम ने उक्त बदमाश को धर दबोचा। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर