पांच साै सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब दबोचे 60 से अधिक चोरी की वारदात करने वाले बदमाश

जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शहर के अलग-अलग जगहों से गैस सिलेण्डर और बाइक चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से चोरी के 31 गैस सिलेण्डर तथा एक पावर बाइक सहित दो मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपिताें से पूछताछ करने में जुटी है।

गिरफ्तार आरोपित अजय सोनी एवं संजय सोनी मूलतः कुचामन सिटी हाल किरायेदार ब्रहृमपुरी के रहने वाले है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि थाना विधाधर नगर निवासी सिद्वार्थ जागिड ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर की गैलरी में रखे हुए गैस सिलण्डर को चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया गया। डूडी ने बताया कि आरोपिताें को पकडने के लिए घटनास्थल के आस पास के पांच सौ सीसीटीवी फुटेज चैक किए तथा बदमाशों का रुट मैप तैयार किया गया। टीम ने इनपुट व तकनीकी सहायता के आधार पर दोनों आरोपिताें को भट्टाबस्ती स्थित सुनसान सरकारी क्वाटर्स से गिरफतार कर लिया। प्रारम्भिक पूछताछ में दोनों बदमाशों ने शास्त्रीनगर, बनीपार्क, मुरलीपुरा, झोटवाडा, करधनी, विश्वकर्मा सहित अन्य इलाकों से सिलेण्डर चोरी की करीब 60 से अधिक वारदात करना कबूल किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपिताें के कब्जे से विभिन्न गैस कंपनियों के 31 गैस सलेण्डर व एक पावर बाइक सहित दो मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपिताें ने बताया कि वे मौज-मस्ती और अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी किए गैस सिलेण्डर्स को ओने-पोने दामों में बेच देते थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर