11 करोड़ से होगा दुराना-सिरमनी-सिहूणीं सड़क का कायाकल्प : कृषि मंत्री

धर्मशाला, 10 दिसंबर (हि.स.)। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटला में 11 करोड़ की लागत से 9.5 किलोमीटर लंबी दुराना- सिरमनी-सिहूणीं सड़क के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। एफडीआर तकनीक से बनने वाली इस सड़क का पहले 100 मीटर का पैच वर्क किया जाएगा जिसे क़्वालिटी चेक के लिए आईआईटी मंडी भेजा जाएगा। गुणवत्ता प्रमाणीकरण के बाद ही सड़क का आगे का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा की सभी लाइफ लाइन सड़कों का करोड़ो रूपये व्यय कर नवीनीकरण व चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सड़क बनाने वाली कंपनी को गुणवत्ता के उच्च मानक बनाए रखने के साथ निर्धारित समय सीमा में सड़क कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए।

प्रो.चन्द्र कुमार ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में बेहतर सड़कें ही विकास व समृद्धि की कुंजी है। उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा पौंग क्षेत्र के साथ लगती है जिससे यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि सैनानियों को आकर्षित करने के लिए क्षेत्र में बेहतर सड़क सुविधा होना मूलभूत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए वे प्रयासरत हैं। क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होते हैं जिससे क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि भी होती है ।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर