
जींद, 12 अप्रैल (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र के पौली गांव में शनिवार को आसमानी बिजली गिरने से एक मकान में दरारें आ गईं। मकान को काफी नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से घर में लगी इंवर्टर, बैटरी और इलेक्ट्रिक वायरिंग जलकर राख हो गई। ऐसे में मकान में काफी नुकसान हुआ है। पौली गांव निवासी श्यामसुंदर ने बताया कि शुक्रवार रात अचानक मौसम ने करवट ली और आंधी के साथ बरसात आई तो साथ में आसमानी बिजली भी चमकने लगी। अचानक उनके मकान पर आसमानी बिजली गिर गई। आसमानी बिजली गिरने से घर में लगे इंवर्टर, बैटरी और सारी वायरिंग जलकर राख हो गई। आसमानी बिजली गिरने से घर में लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा