दासपुर में 27 वर्षीय युवक का झूलता शव मिलने से सनसनी
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
मेदनीपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना क्षेत्र के पार्वतीपुर गांव में बुधवार सुबह एक 27 वर्षीय युवक का झुलता हुआ शव उसके ही घर से बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत युवक की पहचान राजीव गांधी पाल के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, राजीव गांधी मंगलवार रात सामान्य दिनों की तरह भोजन कर अपने कमरे में सोने गया था। बुधवार सुबह जब परिजनों ने उसके कमरे का दरवाजा खोला, तो उसे फंदे से लटकता पाया।
मृतक के पिता का नाम मिलन पाल है। उनके दो बेटे हैं — छोटा बेटा काम के सिलसिले में बाहर रहता है, जबकि बड़ा बेटा राजीव गांधी खेती के काम में पिता की सहायता करता था। युवक की मौत के कारणों को लेकर परिवार पूरी तरह अनभिज्ञ है और सदमे में है।
सूचना मिलने पर दासपुर थाना पुलिस मौके पर पहूंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



