अंबरनाथ में बिल्डर के घर पर दिनदहाड़े फायरिंग, हमलावर फरार
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

मुंबई, 21 अप्रैल (हि.स.)। ठाणे जिले के अंबरनाथ में स्थित हुतात्मा चौक के पास सोमवार को दोपहर में एक बिल्डर के आवास पर फायरिंग कर अज्ञात हमलावर फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के सहयोग से फरार आरोपित की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार आज दोपहर करीब 2.30 बजे कंस्ट्रक्शन व्यवसायी विश्वनाथ पनवेलकर के अंबरनाथ के हुतात्मा चौक के पास स्थित सीता सदन के सामने अचानक मोटरसाइकिल पर दो हमलावर आए। इन दोनों ने पनवेलकर के घर के सामने दो राउंड फायरिंग की, इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। अब तक छानबीन में पता चला कि जैसे मोटरसाइकिल पनवेलकर के पास रुकी थी, उसी समय रिक्शा से आई तीन महिलाएं भी कुछ दूरी पर रिक्शा से उतरी थीं। अचानक होने वाली फायरिंग से महिलाएं डर गई थीं। पुलिस इन तीनों से जानकारी इकठ्ठा कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव