लापता युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

नाहन, 04 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल के अमरकोट गांव निवासी 21 वर्षीय निखिल का शव आज सतौन पुल के नीचे मिला। निखिल एक मार्च से घर से लापता था जिसके बाद परिजनों ने तीन दिन पहले पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर जाम लगाकर न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की।
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि निखिल की हत्या की गई है और वे चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़े।
सूचना मिलते ही तहसीलदार ऋषभ शर्मा और डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की बात सुनी। उन्होंने मामले को दो दिनों के भीतर सुलझाने का आश्वासन देते हुए लगभग एक घंटे से चले चक्काजाम को खुलवाया।
निखिल पिछले तीन दिनों से लापता था और उसके परिजनों ने पुलिस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उसकी तलाश की अपील की थी। परिजन निखिल के सही-सलामत लौटने की प्रार्थना कर रहे थे। एक मार्च को निखिल अपने दोस्त के साथ सतौन गया था लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और सभी जान-पहचान वालों से निखिल के बारे में जानकारी ली लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। अब निखिल की लाश मिलने से मामला नया मोड़ ले चुका है।
निखिल उत्तराखंड के विकासनगर का स्थायी निवासी था लेकिन वह अपने ननिहाल में दादा प्रेम सिंह के पास अमरकोट में रह रहा था।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर