बस में अचेत अवस्था में मिला व्यक्ति, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
नाहन, 08 जनवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर के संगड़ाह के अंधेरी से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की एक बस में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। बस के ददाहू पहुंचने पर व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गय, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मौत के कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि मृतक की पहचान रमेश चंद (44 वर्ष) निवासी डाडा खलोर रेडली संगड़ाह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक 7 जनवरी को देर शाम ददाहू से अपने घर जाने के लिए बस में सवार हुआ था। हालांकि वह अपने गंतव्य स्थान पर नहीं उतरा और बस में ही अचेत अवस्था में रह गया। बस चालक और परिचालक अपनी-अपनी घरों को लौट गए और मृतक बस में ही सोता रहा।
जब बुधवार सुबह बस ददाहू पहुंची तब परिचालक ने मृतक को अचेत अवस्था में देखा। डीएसपी ने यह भी जानकारी दी कि परिचालक को भी नशे की हालत में पाया गया और उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर