जींद के पूर्व एसपी के यौन शोषण प्रकरण की जांच एडीजीपी ममता सिंह को सौंपी गई
- Admin Admin
- Nov 04, 2024
फतेहाबाद की एसपी होंगी नई एसआईटी की सदस्य
चंडीगढ़, 04 नवंबर (हि.स.)। जींद के पूर्व एसपी एवं आईपीएस अधिकारी सुमित कुमार के यौन शोषण प्रकरण की जांच अब हरियाणा में एडीजीपी ममता सिंह करेंगी। हरियाणा सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह आदेश जारी किए हैं। अभी तक इस मामले की जांच फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व में एसआईटी कर रही थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक शिकायत पत्र में महिला पुलिस कर्मियों ने जींद के एसपी सुमित कुमार पर कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व वाली एसआईटी को सौंप दी। इस एसआईटी को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे थे। इस बीच 29 अक्टूबर को जींद के तत्कालीन एसपी ने महिला आयोग की अध्यक्ष के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाए। महिला आयोग की अध्यक्ष की सिफारिश पर सरकार ने एसपी सुमित कुमार का जींद से अंबाला रेलवे में तबादला कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला डीएसपी और महिला एसएचओ का तबादला किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार से जांच प्रभावित न हो। जांच के चलते फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी इस मामले में 19 महिला पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज कर चुकी हैं। इस बीच कई महिला पुलिस कर्मी छुट्टी पर चली गई। अभी तक की जांच में कोई ठोस निषकर्ष सामने नहीं आया, जिसके बाद सरकार ने हरियाणा की एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। अब तक जांच का जिम्मा संभाल रही फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी अब नई एसआईटी में बतौर सदस्य काम करेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा