चंडीगढ़ में कांग्रेस नेता बंसल का केंद्र सरकार पर निशाना:बोले– वोटर लिस्ट गायब, जिम्मेदारी कौन लेगा?, युवाओं को आगे लाना जरूरी

चंडीगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने वोटर लिस्ट गायब होने के मामले पर केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही यह मुद्दा उठा चुके हैं कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में वोटर लिस्ट गायब कर दी गई है, लेकिन आज तक इसकी जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। बंसल ने कहा कि जो सरकार लोगों के वोट लिए बिना जीत जाती है, वह जनता की समस्याओं को कभी गंभीरता से हल नहीं कर सकती। यही वजह है कि आज लोगों के काम रुके हुए हैं और सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। यह बयान उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान दिया है। बंसल ने बिना नाम लिए बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार की जवाबदेही है कि वह लोगों को बताएं कि चुनावी समय पर वोटर लिस्ट आखिर कहां गायब हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में जीत-हार का फर्क जहां मामूली होता है, वहां पूरी ताकत झोंकी जाती है, लेकिन जहां हार-जीत साफ दिखाई देती है, वहां पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती। युवाओं को आगे लाना जरूरी पवन बंसल ने कहा कि जिस तरह राजीव गांधी ने 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनकर देश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाया था, उसी तरह आज भी देश को युवाओं की जरूरत है। उनका मानना है कि युवा पीढ़ी की नई सोच ही देश को बुलंदी तक ले जा सकती है। पाकिस्तान को लेकर भी कड़ा रुख पूर्व रेल मंत्री ने पाकिस्तान पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत को हर देश के साथ बेहतर संबंध बनाने चाहिए, लेकिन पाकिस्तान ऐसा देश है, जो चाहे जितना तालमेल बना लो, हमेशा कोई न कोई गलत हरकत करता रहता है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया था और बाद में जब उन्होंने पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की, तब भी भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में घुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।

   

सम्बंधित खबर