विधानसभा उपाध्यक्ष माईना बाग में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि होंगे
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
नाहन, 10 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 12 जनवरी को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के माईना बाग स्थित डॉ. प्रेम सिंह मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 13 जनवरी को विधानसभा उपाध्यक्ष माईना बाग में लोगों की शिकायतों को सुनेंगे और उनके समाधान के लिए उचित कदम उठाएंगे। इसके बाद 14 जनवरी को तपे का टीला में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद वहां भी लोगों की शिकायतें सुनेंगे।
इसके उपरांत 15 जनवरी को वह थाना खेगवा में जन शिकायतों को सुनेंगे और जनसमस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई करेंगे। 16 जनवरी को विधानसभा उपाध्यक्ष नाहन स्थित एसएफडीए हाल में आयोजित एमबीएम क्वीज 2024 के फाइनल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर