हिसार : क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाने के नाम पर ठगी, दाे गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
पुलिस की साइबर शाखा ने ठगी के दो आरोपियों को दबोचाहिसार, 6 जनवरी (हि.स.)। हिसार साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाने के नाम पर की गई 1 लाख 91 हजार 105 रुपये की ठगी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें लुधियाना निवासी ज्ञानेन्द्र प्रताप और दिल्ली के द्वारका निवासी बृजेशपाल शामिल है। जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने सोमवार को बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपी कमीशन पर काम करते हैं। मामले में शिकायतकर्ता से क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाने के नाम पर ठगी गई 1 लाख 91 हजार 105 रुपए की धनराशि ज्ञानेंद्र प्रताप के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई, जिसे ज्ञानेंद्र ने बृजेशपाल के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया। इसके बाद बृजेशपाल ने उसे एटीम से निकाल नकद एक तीसरे व्यक्ति को दी। इसके बदले में उपरोक्त दोनों आरोपियों ज्ञानेंद्र और ब्रजेशपाल को ठगी गई धनराशि का 10 प्रतिशत कमीशन मिला। मामले के अनुसार थाना साइबर में एनसीसीआरपी पोर्टल से क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाने के नाम पर ठगी की शिकायत प्राप्त हुई। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले वर्ष 13 सितंबर को उसके फोन पर कॉल आया और कॉलर ने अपने आप को इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड काउंटर केयर का कर्मचारी बताया। साथ ही शिकायतकर्ता से कहा कि आप अपने कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाना चाहते हैं , जिस पर शिकायतकर्ता ने हां कर दी। कॉलर ने शिकायतकर्ता के फोन में इंडसइंड बैंक की ऐप पर लॉगिन करवाकर एक ऑप्शन पर क्लिक करवाया। इसके तुरंत बाद शिकायतकर्ता के फोन पर कार्ड से दो ट्रांजेक्शन में 99 हजार 618 और 91 हजार 486 रुपए कटने का मैसेज आया। शिकायतकर्ता ने कॉलर से पैसे कटने के बारे में बताने पर उसने ये प्रोसेस बता कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके बाद जब शिकायतकर्ता ने फिर से उसी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो वो नहीं मिला। जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर केस दर्ज करके जांच करते हुए इन दोनों आरोपियों ज्ञानेंद्र प्रताप को लुधियाना से और बृजेशपाल को द्वारका से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर