दिशा सालियान मौत मामले की जांच में पुलिस की भूमिका संदिग्ध : नारायण राणे
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

मुंबई, 22 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एवं पूर्व मंत्री नारायण राणे ने शनिवार को मुंबई में कहा कि दिशा सालियन मौत मामले की जांच में पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है। जिस समय दिशा सालियन की मौत हुई थी, उस समय राज्य में महा विकास अघाड़ी की सरकार थी। नारायण राणे ने आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया था।
नारायण राणे ने आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों को बताया कि जिस समय दिशा सालियन की मौत हुई, उस समय उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे। नारायण राणे ने कहा कि उस समय उद्धव ठाकरे ने उन्हें दो बार फोन कर कहा कि वे इस मामले में आदित्य ठाकरे का नाम न लें। नारायण राणे ने यह भी कहा कि अब दिशा के पिता पर कोई दबाव नहीं है, इसलिए वे न्याय के लिए अदालत पहुंचे हैं। इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है और सवाल यह उठता है कि पुलिस के पास सबूत होने के बावजूद उसने कार्रवाई क्यों नहीं की। राणे ने कहा कि तत्कालीन मेयर किशोरी पेडनेकर ने दिशा के पिता पर दबाव डाला था। यह वह दबाव था जिसने उन्हें उस समय वैसी प्रतिक्रिया करने के लिए बाध्य किया जैसा उन्होंने किया। इस पूरे मामले को दबाने के लिए निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे जिम्मेदार हैं। राणे ने यह भी मांग की कि सरकार अब नई एफआईआर दर्ज करे और आरोपितों को गिरफ्तार करे। नारायण राणे ने कहा कि इस मामले की ठीक से जांच न करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव