जिला चिकित्सालय में मरीजों को बांटे 11 जोड़ी नए कुर्ता-पायजामा व 100 जोड़ी से अधिक कपड़े
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
मुरादाबाद, 4 फरवरी (हि.स.)। ब्यूटीफुल लेडीज क्लब मुरादाबाद एवं पराग ह्यूमन फाउंडेशन ट्रस्ट मुरादाबाद के संयुक्त सहयोग से मंगलवार को जिला चिकित्सालय में लावारिस वार्ड के मरीजों को नए एवं पुराने कपड़े वितरित किए गए। ”सेवा ही सच्ची साधना है और जरूरतमंदों की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य है” के तहत मरीजों को 11 जोड़ी नए कुर्ता-पायजामा, 100 जोड़ी से अधिक कपड़े वितरित किए गए।
ब्यूटीफुल लेडीज क्लब की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. बबीता गुप्ता ने बताया कि आज पराग ह्यूमन फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से 11 जोड़ी नए कुर्ता-पायजामा मरीजों को दिए गए, ताकि स्वस्थ होकर जब वे अपने घर वापस जाएं, तो साफ एवं अच्छे कपड़े पहनकर लौटें। इन मरीजों के इलाज के दौरान कपड़े बदलने के लिए भी काफी कपड़ों की जरूरत पड़ती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ब्यूटीफुल लेडीज क्लब ने करीब 100 जोड़ी से अधिक कपड़े जिला अस्पताल के लावारिस मरीजों के लिए दान किए। डॉ. बबीता गुप्ता ने आगे कहा कि क्लब की ओर से संकल्प लिया कि सभी सदस्य अधिक से अधिक गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को जिला अस्पताल की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेंगी।
अस्पताल की एसआईसी डॉ. संगीता गुप्ता ने सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में क्लब की अध्यक्ष डॉ. शिवानी गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम का संयोजन पराग ह्यूमन फाउंडेशन की संस्थापिका गरिमा सिंह ने किया।
क्लब की अध्यक्ष डॉ. शिवानी गर्ग, सचिव ऋतु सिंह, कोषाध्यक्ष सुवर्णा दीक्षित एवं सांस्कृतिक प्रमुख डॉ. लता अग्रवाल, पराग ह्यूमन फाउंडेशन की संस्थापिका गरिमा सिंह, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. शिल्पा, पीएचएफ से उर्वशी सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. शिल्पा, पीएचएफ से उर्वशी सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता डॉ. लता अग्रवाल, रजुल गुप्ता, डॉ. पूजा मल्होत्रा, डॉ. मधुलिका बत्रा, डॉ. ऋचा गर्ग, डॉ. पूर्णिमा गुप्ता, शैल लोहिया, अंजूषा रस्तोगी, डॉ. निधि ठाकुर, डॉ. उपमा अग्रवाल एवं डॉ. पायल पुरी, सिंह, डॉ. उपमा अग्रवाल, डॉ. पूर्णिमा गुप्ता, अंजूषा रस्तोगी, रजुल गुप्ता, डॉ. लता अग्रवाल, डॉ मधुलिका बत्रा, डॉ. शिल्पा अग्रवाल ने इस नेक कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल