आद‍ित्‍य ब‍िड़ला समूह राजस्थान में पचास हजार करोड़ का करेगा न‍िवेश

-आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने राइजिंग राजस्थान ग्लाेबल इनवेस्टमेंट समिट के उद्घाटन सत्र में की घाेषणा

जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। आद‍ित्‍य ब‍िड़ला समूह अगले कुछ वर्षाें में राजस्थान में पचास हजार करोड़ का न‍िवेश करेगा। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने साेमवार काे राइजिंग राजस्थान ग्लाेबल इनवेस्टमेंट समिट के उद्घाटन सत्र काे संबाेधित करते हुए ये जानकारी दी। बिड़ला ने कहा कि वे इस कार्यक्रम में मेजबान की भूमिका में हैं, क्योंकि उनकी जड़ें राजस्थान से जुड़ी हैं। उनका परिवार पिलानी से शुरू हुआ, जो आज दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां से आज हम 65 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हो गए हैं। उन्होंने घोषणा की कि उनकी कंपनी राजस्थान में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश रिन्यूएबल एनर्जी और ज्वेलरी क्षेत्र में करेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी राजस्थान में अपना सीमेंट उत्पादन एक करोड़ टन और बढ़ाएगी। वर्तमान में समूह की सीमेंट कंपनी की राजस्थान में उत्पादन क्षमता दो करोड़ टन है। बिड़ला ने कहा कि समूह की आभूषण कारोबार इकाई भी राज्य में एक छोटी विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है।

उन्हाेंने कहा कि हम अपने सभी व्यवसायों में निवेश बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे लगता है कि हमारा समूह अगले कुछ वर्षों में सीमेंट, नवीकरणीय ऊर्जा, दूरसंचार और खुदरा क्षेत्र में पचास हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। हमारे ग्रुप के छह बिजनेस आज राजस्थान से जुड़े हुए हैं। इनमें 25 हजार लोग काम कर रहे हैं। राजस्थान में हमारी सीमेंट बिजनेस अल्टाट्रेक की कैपसिटी 20 मिलियन टन है। यह पूरे यूनाइटेड किंगडम की कैपसिटी से ज्यादा है। राजस्थान में हमारे टेलीकॉम बिजनेस के 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। हम नाथद्वारा में दस मिलियन टन सीमेंट कैपसिटी का प्लांट लगाने के साथ ही ज्वेलरी रिटेल बिजनेस का प्रदेश में और विस्तार करने की तैयारी कर रहे हैं।

बिड़ला ने देश और दुनियाभर से आए सभी उद्याेगपतियाें और निवशकाें से राजस्थान में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा, पधाराे म्हारे देश, निवेश कराे म्हारे देश। उन्हाेंने कहा कि राजस्थान राइज करेगा तो इंडिया राइज करेगा।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

   

सम्बंधित खबर