तलाशी अभियान के दौरान एक सैन्यकर्मी की हृदय गति रुकने से मौत

श्रीनगर, 06 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार को तलाशी अभियान के दौरान सेना की 34 असम राइफल्स के जवान जसविंदर सिंह की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि दाचीगाम में मुठभेड़ के दौरान मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी जुनैद अहमद भट को मार गिराया गया था। लश्कर का यह आतंकी 20 अक्टूबर को गांदरबल के गगनगीर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल के पास हुए हमले में शामिल था, जिसमें एक स्थानीय डॉक्टर और छह गैर-स्थानीय मजदूर मारे गए थे। मंगलवार को मुठभेड़ के बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विशाल वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था। सेना के जवान आज सुबह शहर के हरवन इलाके में फकीर गुजरी दारा में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे। उसी दौरान जवान की मृत्यु हुई है। ------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर