संदिग्ध परिस्थितियों में दीवाल के नीचे दबा मिला युवक का शव

अमेठी, 3 नवंबर (हि.स.)। जिले के कमरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर दो पर पूर्व में गिराई गई दुकानों की अवशेष बची दीवाल के नीचे युवक का शव दबा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक की लाश को बाहर निकालकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इन्हौना थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के ही छोटी बाजार निवासी जौवात (28) पुत्र मोहम्मद शरीफ 2 दिन पूर्व घर से निकला था। वह घर वापस नहीं आया। घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन युवक का पता नहीं चला। ऐसे में घर वालों की सूचना पर थाना इन्हौना में पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर रही थी। इसी मध्य रविवार की दोपहर बाद नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग करने वाले पेट्रोलिंग ऑफिसर सड़क के किनारे रुके। तभी उनकी निगाह नाले में गिरे और दीवाल के नीचे दबे हुए युवक पर पड़ी। पेट्रोलिंग ऑफिसर ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने स्थानीय थाना कमरौली को भी सूचित किया। पुलिस की टीम ने गिरी हुई दीवाल के नीचे दबे जौवात को बाहर निकाला। उसके बाद उसकी पहचान लोगों द्वारा की गई।

कमरौली थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि युवक के लाश की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित किया गया। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। इसी के साथ पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर यह युवक इन्हौना थाना क्षेत्र से कैसे कमरौली थाना क्षेत्र में आया और कैसे उसके ऊपर दीवाल गिरी ? जिसके नीचे दबाकर उसकी मृत्यु हो गई है। इस बात का खुलासा जांच पड़ताल के बाद ही हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश

   

सम्बंधित खबर