नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले -कैबिनेट मंत्री मीणा के आरोप पर मुख्यमंत्री दे जवाब

अलवर, 5 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि प्रदेश में इस समय जंगलराज के जो हालात हैं, ऐसी स्थिति प्रदेश में पहले कभी नहीं थी। राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री को युवाओं को इंसाफ दिलाने के लिए आधी रात को सड़क पर उतरना पड़ रहा है और कैबिनेट मंत्री की पुलिस अधिकारी से सरेआम झड़प हो रही है।

मंत्री उस अफसर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। जंगलराज के इन हालात से प्रदेश में सुशासन और कानून -व्यवस्था की पोल खुल गयी है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का यह कहना कि राइजिंग राजस्थान से पहले आईबी उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। यह आरोप बहुत गंभीर है और भाजपा सरकार में अंर्तकलह और एक -दूसरे पर अविश्वास को दर्शाता है। सरकार को अपने कैबिनेट मंत्री पर ही विश्वास नहीं है और मंत्री आधी रात को सड़क पर जयपुर शहर की एक थाना प्रभारी से झगड़ रहे हैं। इस महिला पुलिस अफसर पर फर्जी खिलाड़ी कोटे से नौकरी हथियाने का आरोप लगाते हुए आज कैबिनेट मंत्री ने उसे बाकायदा गिरफ्तार करने की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश की जनता यह सारा तमाशा देख रही है। भाजपा सरकार के भीतर ' बिग बॉस ' शो चल रहा है। भाजपा के इस ' बिग बॉस ' शो का असर प्रदेश के हितों और कानून व्यवस्था पर पड़ रहा है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस संवेदनशील मुद्दे पर अपना मौन तोड़ना चाहिए और यह साफ़ करना चाहिए कि कैबिनेट मंत्री और महिला पुलिस अफसर में से कौन सही है ? क्या वाकई में आईबी कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की छवि बिगाड़ रही है ? क्या पुलिस का आधी रात को युवाओं के घर पर दबिश देने का रवैया ठीक था ? क्या सरकार एसआई भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग करने वाले युवाओं को आतंकित और प्रताड़ित कर रही है ? इन सभी सवालों का मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री हर मुद्दे पर कन्नी काट जाते हैं। उनका यह रवैया प्रदेश के हित में नहीं है। राज्य में जंगलराज के हालात के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की असमंजस भरी कार्यशैली सबसे ज्यादा जिम्मेदार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

   

सम्बंधित खबर