नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से राजद जिलाध्यक्ष ने की मुलाकात
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
अररिया, 05 दिसम्बर (हि.स.)।
राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव और व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने गुरुवार को पटना 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास में नेता प्रतिपक्ष एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद से सांगठनिक विषयों को लेकर मुलाकात की।
मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से भी राजद नेताओं ने मुलाकात कर पार्टी और संगठन की मजबूती को लेकर उनका मार्गदर्शन लिया।मौके पर मौजूद राज्यसभा सांसद संजय यादव से भी संगठन से जुड़े मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव के साथ मौके पर लोकसभा चुनाव में मधेपुरा से राजद प्रत्याशी रहे, राजद के प्रदेश महासचिव सह अररिया जिला प्रभारी प्रो (डॉ) कुमार चंद्रदीप,राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल सहित अन्य साथी मौजूद थे।
जानकारी देते हुए राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आगामी 18 दिसंबर को कार्यकर्त्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होने अररिया आ रहे हैं। जिसमें पंचायत, प्रखंड व जिले स्तर के संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं से वे सीधा संवाद करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर