(अपडेट) उप्र के हरदोई सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने दुख जताया
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
हरदोई, 06 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ग्राम रोशनपुर के पास बुधवार दोपहर को डीसीएम और ऑटो की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल चार लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है, साथ ही जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि रोशनपुर गांव के पास सामने से आ रहे डीसीएम की ऑटो से टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सात लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से तीन ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया जबकि एक घायल ने देर शाम को दम तोड़ा। अन्य चार घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
हरदोई सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में मल्लावां निवासी राजकुमार की पत्नी माधुरी देवी, माधौगंज निवासी आलोक की पत्नी सुनीता, उनकी पुत्री आशी, सत्यम कुशवाहा, बिलग्राम निवासी राजाराम की पत्नी नीलम, राकेश की पत्नी राधा, परशुराम की पत्नी निर्मला देवी, सुरसा के विमलेश, सांडी निवासी बालेश्वर की पत्नी रोशनी, उनके पुत्र प्रांशु और पुत्री वंशिका शामिल हैं। घायलों में माधौगंज निवासी संजय, आनंद, बिलग्राम निवासी रमेश और सांडी निवासी बालेश्वर हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने बताया कि दो घायलों का इलाज हरदोई मेडिकल कालेज में चल रहा है। दो घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ भेजा गया है। इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। पुलिस हादसे को लेकर अपनी जांच कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरदोई जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट में लिखा कि हरदोई जिले में हुई सड़क दुर्घटना मन को व्यथित करने वाली है। इसमें कई परिवारों ने अपनों को खो दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना