इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विश्राम गृह किये जा रहे अपग्रेड 

नाहन, 18 जनवरी (हि.स.)।

प्रदेश सरकार ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उदेशीय से वन विभाग को भी शामिल किया है। प्रदेश में ऐसी 50 साइट्स का चयन किया है जिसमे सिरमौर भी शामिल है। जहां पर पर्यटन की अपार संभावनाए हैं। इसी को लेकर सिरमौर जिला में भी विश्राम गृह अपग्रेड किये जा रहा हैं और साथ ही चौकीदारों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अरण्यपाल सिरमौर बसंत किरण बाबू ने बतायाकि चयनित साइटों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर