एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की छात्र चयन परीक्षा मार्च में 

शिमला, 10 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव ने शुक्रवार काे बताया कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा केवल अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए होगी, जो 2024-25 के सत्र में 5वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं या 2024 और मार्च 2025 में उत्तीर्ण होने वाले हैं।

सचिव ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 09 जनवरी 2025 से लेकर 03 फरवरी 2025 तक रात 11:59 बजे तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके बाद 04 फरवरी 2025 से 06 फरवरी 2025 तक उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं, लेकिन इस तिथि के बाद कोई भी विवरण में बदलाव की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा 02 मार्च 2025 को रविवार के दिन आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर