पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये 11 मैच

जौनपुर,07 नवम्बर (हि.स.)। विश्वविद्यालय परिसर स्थित मेजर ध्यान चन्द क्रीड़ संकुल में पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय कबड्डी पुरूष प्रतियोगिता 2024-2025 के दूसरे दिन गुरुवार को पहला मैच एल0एन0 मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा और मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के बीच खेला गया। जिसमें एल0एन0 मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर को 55-14 के अन्तर से पराजित किया।

दूसरा मैच गुरूघासी दास विश्वविद्यालय विलासपुर और रेवेन्सा विश्वविद्यालय कटक के बीच खेला गया जिसमें गुरूघासी दास विश्वविद्यालय विलासपुर ने रेवेन्सा विश्वविद्यालय कटक को 47-27 के अन्तर से पराजित किया। तीसरा मैच एस0के0एम0 बस्तर विश्वविद्यालय और कल्यानी विश्वविद्यालय पं0 बंगाल के बीच खेला गया जिसमें एस0के0एम0 बस्तर विश्वविद्यालय ने कल्यानी विश्वविद्यालय पं0 बंगाल को 28-20 के अन्तर से पराजित किया। चाैथा मैच एम0एस0डी0 विश्वविद्यालय, आजमगढ़ और सी0एम0वी0टी0 विश्वविद्यालय भिलाई के बीच खेला गया जिसमें एम0एस0डी0 विश्वविद्यालय, आजमगढ ने सी0एम0वी0टी0 विश्वविद्यालय भिलाई को 39-21 के अन्तर से पराजित किया।

पांचवा मैच सी0वी0 रमन विश्वविद्यालय, और वर्द्धमान विश्वविद्यालय पं0 बंगाल के बीच खेला गया जिसमें डाॅ0 सी0वी0 रमन विश्वविद्यालय ने वर्द्धमान विश्वविद्यालय पं0 बंगाल को 30-21 के अन्तर से पराजित किया। छठवाँ मैच पं0 रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर और मणिपुर विश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें पं0 रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर ने मणिपुर विश्वविद्यालय को 41-30 के अंतर से पराजित किया। सातवां मैच बी0एन0एम0 विश्वविद्यालय, मधेपुरा और विनोवा भावे विश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें बी0एन0एम0 विश्वविद्यालय, मधेपुरा ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय को 42-41 के अंतर से पराजित किया। आठवां मैच हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग और एम0 श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें मैच हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने एम0 श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय को 38-19 के अंतर से पराजित किया। नौवाँ मैच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी और उत्कल विश्वविद्यालय, उड़ीसा के बीच खेला गया जिसमें मैच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने उत्कल विश्वविद्यालय, उड़ीसा को 58-31 के अन्तर से पराजित किया। दसवाँ मैच ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा और ओपी0 जिन्दल विश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने ओपी0 जिन्दल विश्वविद्यालय को 49-20 के अन्तर से पराजित किया। ग्यारहवाँ मैच महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ और अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ ने अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय को 49-32 के अन्तर से पराजित किया।

उक्त अवसर पर प्रो0 ओ0पी0 सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद, प्रो0 चन्द्रभान सिंह, डा0 पी0के0 सिंह कौशिक, रजनीश कुमार सिंह, खेल सहायक, डा0 राजेश सिंह, मोहन चन्द पाण्डेय, अरुण सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, व निर्णायक की भूमिका में रवि चन्द यादव, दशरथ पाल, विरेन्द्र यादव, मो0 अकरम, जे0पी0 सिंह, आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर