केदारनाथ धाम की सुरक्षा में चौबीसों घंटे तैनात हैं जवान
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
-धाम के कपाट बंद होने के बाद से वहां चल रहा है निर्माण कार्य
रुद्रप्रयाग, 6 दिसंबर (हि.स.)। केदारनाथ मंदिर में शीतकाल के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सुरक्षा के लिए दसपुलिसकर्मी चौबीसों घंटे केदारनाथ मंदिर और उसके पास निरंतर गश्त लगा रहे हैं। केदारनाथ धाम में अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है, जिस कारण निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। चौकी गौरीकुंड एवं कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस के स्तर से समय-समय पर केदारनाथ धाम तक पहुंचने वाले पैदल ट्रैक पर पेट्रोलिंग गश्त की जाती है। केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस बल निरन्तर जनपद मुख्यालय के सम्पर्क में है और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। एसपी कोंडे ने बताया कि केदारनाथ में सुरक्षा की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है। सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केदारनाथ में तैनात कर्मी धाम में गश्त लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद वहां सन्नाटा पसर रहता है। ऐसे में वहां शीतकाल के दौरान मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चुनौती बनी रहती है। अभी बर्फबारी नही हुई है लेकिन सुबह और सायं के समय तापमान माइनस में रहता है। इस समय वहां निर्माणकार्य चल रहे हैं। शीतकाल में में जवानों और मजदूरों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मन्दिर की सुरक्षा के लिए वहां सशस्त्र गार्द और चौकी केदारनाथ में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार